दो बच्चों की मां विक्की मिशेल ने 131 रुपए की लॉटरी से 31 करोड़ 55 लाख रुपए (36 लाख पाउंड) जीते। यह राशि उसे किश्तों में तीस साल तक हर महीने (आठ लाख 80 हजार रुपए) मिलेगी। 42 साल की मिशेल ने जब यह लॉटरी खरीदी थी, तो उसके ऑनलाइन अकाउंट में सिर्फ 131 रुपए (डेढ़ पाउंड) ही बचे थे।
मिशेल कनाडा के हालीफैक्स में रहती हैं। वे कहती हैं, “अब तक हमने साधारण से घर में जीवन बिताया। अब किसी अच्छे घर में शिफ्ट होना चाहती हूं।” एक अकाउंटेंसी फर्म में प्रशासनिक सहायिका का काम करने वाली मिशेल कहती हैं कि आप कभी नहीं सोचते कि आप कुछ बड़ा जीत सकते हैं, लेकिन जब ऐसा होता है तो यह जिंदगी को बदलने वाला होता है।
पहले 10 पाउंड की टिकटों में 5 पाउंड ही जीते थे
- मिशेल बताती हैं, “वह इस लॉटरी के टिकट खरीदती रहती थी। हाल ही में उसने इससे 10 पाउंड भी जीते थे। इस दस पाउंड से लॉटरी के अलग-अलग ड्रॉ की कई टिकट खरीद लीं, जिनसे सिर्फ पांच पाउंड हासिल हुए। मैंने इससे और टिकट खरीदे।” पिछले सोमवार को उसके पास सिर्फ आखिरी डेढ़ पाउंड बचे थे और उसने इससे आखिरी टिकट खरीदी और बस वह जीत गई। वह ड्रॉ वाले दिन यह देखने के लिए जल्दी उठ गई थी कि उसका बेटा काम पर गया या नहीं, लेकिन उसी समय उसने नेशनल लॉटरी का ईमेल देखा।
- मिशेल ने बताया, “मैंने सोचा कि शायद फिर कोई छोटी-मोटी राशि जीती है। ईमेल में लॉगइन करने के लिए कहा गया था। जब मैंने अपना ऑनलाइन अकाउंट खोला तो मुझे पता चला कि मैंने अगले तीस साल तक के लिए हर महीने 10000 पाउंड जीते हैं। मैंने अपने पार्टनर एडम को उठाया और उसे अपना मोबाइल दिखाकर कहा कि देखो मैंने लॉटरी जीती है। उसने कहा कि क्या इस बार एक पाउंड जीता है।”
- मैंने उसे अपना अकाउंट दिखाया। फिर हमने नेशनल लॉटरी को फोन करके कन्फर्म किया। मिशेल कहती हैं कि पहले मुझे अपने बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी समझौता करना पड़ता था, लेकिन अब मैं उनकी जरूरतों को पूरा कर सकती हूं। मैं अपनी नौकरी करती रहूंगी पर अब जिंदगी कुछ आसान हो गई है।