Home लाइफस्टाइल ऐसे कीजिए नाखूनों की देखभाल, लोग देखते रह जाएँगे आपके हाथ

ऐसे कीजिए नाखूनों की देखभाल, लोग देखते रह जाएँगे आपके हाथ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अक्सर लड़कियां नाखूनों पर नेल पेंट करवाने के लिए नए—नए तरीके यूज रहती हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि उन्हें अपने नाखूनों की देखभाल कैसे करनी चाहिए। उसकी देखभाल नहीं करने के कारण से वे कमजोर हो जाते है जिसकी वजह से वे टूटने तथा पीले पड़ने लग जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप नाखूनों की केयर करने का सही तरीका जानना चाहिए। नीचे हम आपको कुछ टिप्स बताते है जिसका यूज करके आप अपने नेल्स को मजबूत और अच्छे बना सकते हैं।

स्क्रब : हाथों की सही ढंग से स्क्रबिंग से मैनिक्योर की शुरुआत होती है। ऐसा तब तक करना चाहिए, जब तक कि हाथों से धूल-मिट्टी पूरी तरह से साफ नहीं जाती। इसके लिए आप अच्छी क्वॉलिटी का फाइलर यूज कीजिए। नेल्स के आसपास वाली रूखी स्किन को क्यूटिकल क्लिपर्स से हटाएं।

लगाएं नेल पेंट : नेल को परफेक्ट शेप देने के बाद बेस कोट कलर से नेल्स को पेंट कीजिए। अगर आपको सफाई से नेल पेंट लगाने में परेशानी होती है तो अंगुलियों के आसपास की स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। इससे नेल पॉलिश त्वचा पर नहीं चिपकेगी।

दें फिनिश टच : नेलपेंट करने से पहले एक बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए, नेल पेंट नाखून के निचले हिस्से पर नहीं लग जाए। फिनिश टच देने के लिए नेल पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश का कोट लगाएं। इससे मैनिक्योर लंबे वक्त तक टिका रहेगा।

इन बातों पर ध्यान दें : डिटरजेंट तथा साबुन के यूज के बाद नेल पर हर रोज मसाज क्रीम लगाएं। क्रीम लगाने के बाद कॉटन से धीरे-धीरे पोछना चाहिए, रात में सोने से पहले किसी भी अच्छे ऑयल से हथेलियों की हल्की मसॉज कीजिए।

हेल्दी नेल्स तथा उसकी ड्राइनेस को खत्म करने के लिए ऊपरी सतह पर ऑलिव या आमंड ऑयल से मसाज कीजिए। किसी प्रोफेशनल से कम से कम एक माह में मेनिक्योर जरूर करवाना चाहिए