Home विदेश 8 साल के बेटे की मौत के बाद इस पिता ने लिखी...

8 साल के बेटे की मौत के बाद इस पिता ने लिखी दिल को छू ले लेने वाली बात, वायरल हुआ पोस्ट




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 पिता और पुत्र के बीच रिश्ता बेहद अनोखा होता है। बेटे को उंगलियां पकड़कर चलना सिखाने वाले पिता को भी उससे काफी उम्मीदें होती हैं। बेटा भी अपने पिता के बुढ़ापे का सहारा बनता है। पिता अपने बेटे के लिए सबकुछ करने को तैयार रहता है, उसकी खुशियों में खुद को खुश पाता है और बेटे के किसी परेशानी में होने पर वह भी दुखी हो जाता है। आज के दौर में कमजोर होते रिश्तों और बिखरते परिवारों के बीच इंटरनेट ने अपनी भावनाओं को जाहिर करने का स्पेस दिया है, जहां लोग अपने गम बांटते हैं और अपने खुशी के पल को भी साक्षा करते हैं।अमेरिका
बेटे की मौत के बाद पिता ने लिखा भावुक पोस्ट

अमेरिका के एक शख्स ने अपने 8 साल के बेटे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस शख्स ने लिंक्डइन पर लिखे पोस्ट में बताया कि उसके जुड़वां बेटों में से एक की मौत हो गई है। वह चाहता है कि उसके पुराने दिन फिर से वापस आ जाएं और अपने बेटे के साथ वैसा ही समय फिर से बिता सके।

दो जुड़वां बेटों में से एक की मौत

जब पत्नी का इस शख्स के पास फोन आया कि बेटे की तबीयत खराब है, उस वक्त स्टोरमेंट अपने काम पर थे। स्टोरमेंट ने लिंक्डइन पर लिखा, ‘8 साल पहले, इसी महीने में मेरे जिंदगी में दो जुड़वां बेटे आए थे। तीन हफ्ते पहले मेरा एक बेटा मुझसे दूर चला गया। मुझे मेरे ऑफिस में एक मीटिंग के दौरान पता चला कि मैं पिछले आठ सालों में अपने वीक ऑफ्स के अलावा कई सारी छुट्टियां ली थी। मेरी पत्नी जब भी मुझे ऑफिस में कॉल करती थी, मैं कॉन्फ्रेंस रुम के बाहर जाकर बात करने लगता था।’

आधे घंटे तक बेटे के बालों को सहलाता रहा- पिता

शख्स ने आगे लिखा है, ‘इस बार भी ऐसा ही हुआ, मेरी पत्नी ने मुझे कॉल किया और मैंने तुरंत उससे पूछा कि क्या हुआ, उसकी आवाज बिल्कुल ठंडी और उदास थी। उसने बताया कि विली मर चुका है, मैंने कहा- क्या? उसने फिर से वही बात दोहराई, मैंने चिल्ला कर कहा- नहीं, आई एम सॉरी, मैं 911 पर कॉल करता हूं। जब डॉक्टर उसकी बॉडी को लेकर गए तो मैं फिर उसके रूम में गया और पूछा- क्या हो गया दोस्त, तुम्हें क्या हो गया…? मैं करीब आधे घंटे तक उसके बालों को सहलाता रहा, और विली के हाथों को पकड़े रखा। फिर वे लोग उसे लेकर चले गए।’

स्टोरमेंट
‘6 साल में ही उसने अपने लिए स्कूल में लड़की पसंद कर ली थी’

स्टोरमेंट ने लिखा, ‘5 साल पहले, विली ने कहा था कि वह बड़ा होते ही शादी कर लेगा। 6 साल की उम्र में ही उसने अपने लिए स्कूल में लड़की पसंद कर ली थी। जब हमने दूसरे शहर शिफ्ट किया तब भी वह लेटर के जरिए उसके संपर्क में था। उन दोनों ने मिलकर शादी का प्लान भी बना लिया था। उसने विली को मुक्का मारकर शादी के लिए प्रपोज किया था और विली ने हां बोल दिया था। मेरे लिए सबसे मुश्किल था डेथ सर्टिफिकेट पर साइन करना, फॉर्म भरना था- मैरिटल स्टेटस और जॉब। मैं टूट गया क्योंकि वह अक्सर इन दोनों चीजों के बारे में बात करता था। उसके जाने के एक दिन पहले सब नॉर्मल था, उसको कोई बीमारी नहीं थी।’