Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 5 जिलों के SP, दो IG सहित एक दर्जन IPS...

छत्तीसगढ़ : 5 जिलों के SP, दो IG सहित एक दर्जन IPS की तबादला लिस्ट तैयार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ में आइपीएस की तबादले की सूची तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओके करने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा। पीएचक्यू के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो पांच जिलों के एसपी, दो आइजी सहित एक दर्जन आइपीएस का तबादला होगा। नगरीय निकाय चुनाव से पहले सरकार बड़ा फेरबदल करने जा रही है।

इसमें उन एसपी की छुट्टी करने की तैयारी है, जिनका परफार्मेंस कमजोर पाया गया है। कई जिलों के एसपी की कांग्रेस विधायकों ने भी शिकायत की है, जिसके बाद उनको बदलने की चर्चा है।

पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो तबादला सूची इस सप्ताह जारी हो गई होती, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे जारी नहीं किया गया। सरकार ने सभी जिलों के एसपी के कामकाज की सूची तैयार कराई है। इसमें कुछ एसपी के काम कमजोर पाए गए हैं।

वहीं कुछ की लगातार शिकायत भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि कुछ एसएसपी को जिलों में भेजा जा सकता है। हाल ही में पांच आइपीएस का तबादला किया गया था। निरीक्षकों के तबादले के बाद डीएसपी के भी तबादले पेंडिंग हैं।

एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षणरत 23 उप पुलिस अधीक्षक पास हुए हैं। इनको भी जिलों में पोस्टिंग दी जाएगी। इसके लिए पीएचक्यू ने लिस्ट तैयार कर ली है।