Home जानिए इस अजीबोगरीब दिखने वाले जीव को मिला है अमरता का वरदान, खूबियां...

इस अजीबोगरीब दिखने वाले जीव को मिला है अमरता का वरदान, खूबियां जानकार रह जाएंगे हैरान




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दुनियाभर में कई ऐसे अजीबोगरीब जीव है जिनको देखकर लोग आकर्षित हो जाते हैं. यह जीव दिखने में इतने आकर्षक होते हैं कि हर कोई उनकी तरफ खिंचा चला जाता है. जेलीफिश भी ऐसा ही जीव है, जो अपने अजीबोगरीब गुणों की वजह से विख्यात है. जेलीफिश एक प्रकार की मछली होती है. विश्व में जेलीफिश की 1500 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं.

यह दिखने में पारदर्शी होती है लेकिन इंसानों को नुकसान पहुंचा सकती है. अगर इनका डंक किसी इंसान को लग जाए तो वह मौत की नींद सो सकता है. हालांकि जेलीफिश समुद्र में बहुत गहराई नहीं होती है. उन तक सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंच पाती. इसी वजह से इंसानों को इनसे ज्यादा खतरा नहीं होता. जेलीफिश डायनासोर के समय से ही धरती पर मौजूद है.

जेलीफिश को कभी ना मरने वाला जीव कहा जाता है, क्योंकि अगर इन्हें दो हिस्सों में काट दिया जाए, तब भी यह मरती नहीं है. बल्कि दो नई जेलीफिश बन जाती है. इनमें 95 फीसदी तक पानी होता है. इसी वजह से यह पारदर्शी होती है, जिसके पास दिमाग नहीं होता. इसी वजह से इनके आसपास हमेशा छोटी बड़ी मछलियां झुंड में जमा रहती है, क्योंकि वह खुद को सुरक्षित महसूस करती है.

जेलीफिश की लंबाई 6 फीट तक होती है. जबकि इनका वजन 200 ग्राम किलोग्राम तक हो सकता है. जेलीफिश दिखने में तो बहुत ही खूबसूरत लगती है. अगर कोई इनकी मूंछों को भी छू ले तो उस व्यक्ति को तुरंत ही इलाज की जरूरत पड़ती है, क्योंकि उनकी मूंछे बहुत जरूरी होती हैं.