Home खेल गेंदबाजी छुड़वाकर उमेश यादव को आतिशी बल्लेबाज बनाना चाहते विराट कोहली- कहा-”...

गेंदबाजी छुड़वाकर उमेश यादव को आतिशी बल्लेबाज बनाना चाहते विराट कोहली- कहा-” नंबर 3 पर आजमाया जाएगा, कट जायेगा पुजारा का पत्ता…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत के तूफानी तेज गेंदबाज उमेश यादव की बात करें तो इसने अपनी बल्लेबाजी से सबको आकर्षित किया है तो जाने कप्तान विराट कोहली ने इनको लेकर क्या बयान दिया हैं ?

भारतीय टीम के तूफानी तेज गेंदबाज उमेश यादव की बात करें तो यह अपनी खतरनाक गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, हाल में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाये हैं।

उमेश यादव ने अपनी वापसी के बाद से ही तगड़ा प्रदर्शन किया इन्होंने चार टेस्ट मैच खेले और वर्ल्ड चैंपियनशिप में 13.65 की औसत से 23 विकेट झटक चुके हैं, इस औसत के हिसाब से उमेश यादव शुरुआती चार टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के सबसे खतरनाक बॉलर बन गए हैं, इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हौल भी प्राप्त किया हैं।

उमेश यादव गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी तगड़ा धमाल मचा रहे हैं, इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 गेंद पर 31 रन की तूफानी पारी खेली थी इस दौरान 5 छक्के लगाए थे और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 30 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम है इसने 310 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करी थी।

टेस्ट क्रिकेट में पहली दो गेंदों पर 2 छक्के मारने का रिकॉर्ड इससे पहले सचिन तेंदुलकर (2013 ) और वेस्टइंडीज के अनुसार फॉफि विलियम्स (1948 ) के नाम था उमेश ने शुरुआती 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाने रिकॉर्ड भी बना लिया हैं।

कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव को लेकर इंटरव्यू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इनको एक प्रॉपर बल्लेबाज बनाया जायेगा, इसको नंबर 3 या फिर पिंच हीटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोहली ने बातचीत में बताया कि हार्दिक अगर नहीं खेल रहा होता है तो आप पांच गेंदबाजों के साथ खेलेंगे, उस समय हम उमेश यादव को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए कह सकते हैं।

उमेश यादव की बल्लेबाजी देखे तो काफी जबरदस्त थी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले जिसमें 17 गेंद खेली इस दौरान उन्होंने 55 रन बनाए अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2020 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसमे प्रदर्शन कैसा रहेगा ये तो वक्त बताएगा।