Home समाचार PM नरेंद्र मोदी की मीटिंग में क्यों नहीं पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण,...

PM नरेंद्र मोदी की मीटिंग में क्यों नहीं पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, ये रही सच्चाई…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों के मद्देनजर अर्थशास्त्रियों के साथ दो घंटे तक बैठक की, लेकिन इसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की गैर-मौजूदगी ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गई. सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री पार्टी के कुछ कामों में व्यस्त थीं और अपने तयशुदा कार्यक्रम के चलते मीटिंग में शामिल नहीं हो सकती थीं.

दरअसल, पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के ट्विटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग की तस्वीरें जारी की गईं. इस पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने पूछा- ‘निर्मला सीतारमण कहां हैं?’

View image on Twitter
View image on Twitter

शीर्ष अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक में वित्तमंत्री की गैर-मौजूदगी पर एक और ट्विटर यूजर ने पूछा, ”तस्वीर में सुब्रमण्यम स्वामी क्यों दिखाई नहीं दे रहे?”

विकास और रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था पर चर्चा
पीएम मोदी ने विकास और रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों के मद्देनजर 30 से ज्यादा उद्योग विशेषज्ञों, बैंकरों, निजी इक्विटी फर्मों के प्रतिनिधि और अर्थशास्त्रियों के साथ अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के कदमों पर विचार-विमर्श किया. बैठक में निवेश, ऋण वृद्धि और संरचनात्मक सुधारों पर भी चर्चा हुई.

5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य पर बातचीत
सूत्रों के अनुसार, मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को लेकर अर्थशास्त्रियों को संबोधित किया. सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खपत व मांग बढ़ाने के लिए सुझाव लिए. इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.

अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग.

ये भी रहे मौजूद
इस मीटिंग में डीईए सेकट्ररी अतनु चक्रवर्ती, वित्त सचिव राजीव कुमार, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत, पीएमईएसी के चेयरमैन बिबेक देबरॉय, पंजाब एंड सिंध बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन चरणजीत सिंह, इंफिया हेड केकेआर के संजय नायर और बंधन बैंक के सीईओ चंद्र शेखर घोष ने भी भाग लिया.