दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के तहत दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। इस बीच शाहीन बाग इलाके के बाटला हाउस में सनराइज पब्लिक स्कूल में मतदाताओं की तकरीबन एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी है।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, इस बूथ पर सुबह 6 बजे से मतदान के लिए लोग आ रहे हैं, जिससे यहां पर अब तक एक किलोमीटर से भी बड़ी लंबी लाइन लग चुकी है।
आलम यह है कि शाहीन बाग में वोटिंग के लिए लोग इतनी भारी संख्या में निकल रहे हैं कि यहां गलियां तंग पड़ गई हैं।
यहां की संकरी गलियों में भारी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात हैं। पुलिस अधिकारी जगह-जगह माइक व लाउडस्पीकर लेकर लोगों से भीड़ कम करने की अपील कर रहे हैं। पुलिसकर्मी लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो लोग वोट कर चुके हैं वह कृपया वहां से चले जाएं।
वहीं, पिछले करीब दो महीने से जामिया मिलिया इस्लामिया के जिस गेट नंबर सात के सामने धरना प्रदर्शन चल रहा था, वहां मतदान के चलते वहां सन्नाटा छाया हुआ है।
शुक्रवार की शाम को जामिया कोर्डिनेशन कमेटी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नं. 7 में चल रहे धरना-प्रदर्शन को हटने का फैसला किया था।
वहीं इस पूरे चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे शाहीन बाग और जामिया नगर में लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
शहीन बाग के पब्लिक स्कूल में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा बाटला हाउस में मतदान जारी है।
यहां भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं। यह तीनों इलाके ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। आप के अमानतुल्लाह यहां से मौजूदा विधायक हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस परवेज हाशमी और भाजपा के ब्रह्म सिंह से है।
शनिवार सुबह से ही शाहीन बाग इलाके के अबुल फजल एनक्लेव स्थित नगर निगम विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई।
लोग पूरे परिवार के साथ वोट डालने आ रहे हैं। लोग भारी सुरक्षा व्यवस्था के भारी इंतजाम के बीच लोग मतदान कर रहे हैं।
दरअसल, शनिवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का गेट नंबर 7 पूरी तरह से सन्नाटे में है। यहां पिछले करीब 2 माह से पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सैकड़ों लोग लगातार धरने पर बैठे थे, लेकिन मतदान के मद्देनजर शुक्रवार शाम से ही खाली करवा दी गई थी।
वसंत कुंज स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर (आइएसआइसी) अस्पताल अपने स्पाइनल समस्या से जूझ रहे मरीजों को मतदान कराने के लिए एंबुलेंस और मेडिकल बैकअप सुविधा उपलब्ध कराएगा।
आइएसआइसी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एचएस छाबड़ा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों ने मतदान की इच्छा जताई थी, जिसके बाद रोहिणी निवासी दीपेंद्र, संगम विहार निवासी सांसिल और छतरपुर विधानसभा के मतदाता पिंकू के लिए अस्पताल ने एंबुलेंस और मेडिकल बैकअप की व्यवस्था की है।