Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में नही लागू होगा एनआरसी, एनपीआर...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में नही लागू होगा एनआरसी, एनपीआर पर कही ये बात…देखिए




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

एनआरसी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फिर दोहराया है कि एनआरसी बिहार हमें लागू नही​ किया जा रहा है। नागरिकता संशोधित कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। वे पहले भी कई बार खुले मंच से एनआरसी को बिहार में नहीं लागू करने की वकालत कर चुके हैं।

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘एनआरसी को यहां (बिहार में) लागू नहीं किया जा रहा है और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) का 2010 में किए गए तरीके से ही अद्यतन किया जाएगा।’’ उन्होंने दरभंगा जिले में स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में एक समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही है। वहां उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित 80 करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया है।

बता दें कि अभी हाल में सीएए और एनपीआर का विरोध करने के चलते जदयू ने प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल दिया था, प्रशांत किशोर जदयू में रहते हुए पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर सीएए के खिलाफ बयान दे रहे थे।