Home जानिए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया से भविष्य के रिश्तों पर इस तरह...

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया से भविष्य के रिश्तों पर इस तरह दिया जवाब, महिलाओं को मौका देने चलाएंगे कैंपेन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया से हटने की खबरों पर विराम लगाते हुए अपनी उस संबंध में मंशा जाहिर की है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि इस महिला दिवस को वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करेंगे जिनसे वो प्रेरित हुए हैं। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि महिला दिवस के मौके पर चलाए जा रहे इस कैंपेन में कोई भी हिस्सा ले सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट किया, ‘इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपूंगा जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरित किया है. ये उन्हें लाखों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेट करेगा’।

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘क्या आप वो महिला हैं या आप ऐसी किसी महिला को जानती हैं जिन्होंने आपको प्रेरित किया हो?’ अपनी ऐसी ही कहानी को साझा करें।

पीएम नरेंद्र मोदी के इस कैंपेन के तहत कुछ महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट संभालने का मौका मिलेगा। इसमें ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई भी महिला संभालेगी और महिला दिवस के दिन पूरा संचालन वहीं करेंगी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि #SheInspireUs के साथ ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर यूट्यूब पर अपनी कहानी बताकर आप इस कैंपेन में हिस्सा ले सकते हैं।

बता दें कि सोमवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसके बाद एक पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की अटकलें शुरु हो गई थीं। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि इस रविवार को वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि पीएम सोशल मीडिया को छोड़ रहे हैं. ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #NoSir ट्रेंड होने लगा था, जिसमें प्रधानमंत्री के समर्थक उनसे सोशल मीडिया ना छोड़ने की अपील कर रहे थे।