Home देश बांग्लादेश पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पहुंच शेख हसीना ने खुद की...

बांग्लादेश पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पहुंच शेख हसीना ने खुद की अगवानी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ढाका- पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंच गए हैं। शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे वह बांग्लादेश पहुंचे। खुद पीएम शेख हसीना ने ढाका एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी की है। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने और संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। इसके अलावा वह मतुआ हिंदू समुदाय के एक मंदिर में भी जाएंगे। बांग्लादेश और भारत के कूटनीतिक रिश्तों का भी यह 50वां साल है।

कोरोना काल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला विदेश दौरा है। इस बीच बांग्लादेश के कट्टर प्रतिद्वंद्वी देश पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी आजादी के 50 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम इमरान खान ने अपने पत्र में बांग्लादेश को शुभकामनाएं देते हुए अपनी साझा विरासत और इतिहास का भी जिक्र किया है। बता दें कि 1971 में मुक्ति संग्राम के बाद बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश के तौर पर अस्तित्व में आया था। इस युद्ध में भारत की भी अहम भूमिका थी। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के रिश्ते हमेशा से खास रहे हैं।

बांग्लादेश पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले ढाका स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे और वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां रखी विजिटर डायरी पर साइन किए और अपना अनुभव भी साझा किया।