Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के 16वें न्यायाधीश बने विनोद देवांगन:16 सालों तक नक्सल क्षेत्र में...

दंतेवाड़ा के 16वें न्यायाधीश बने विनोद देवांगन:16 सालों तक नक्सल क्षेत्र में दी हैं सेवाएं, DJ राजेन्द्र प्रधान के रिटायरमेंट के बाद किया पदभार ग्रहण




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दंतेवाड़ा के जिला एवं सत्र न्यायालय के 16वें जिला व सत्र यान्याधीश अब विनोद देवांगन होंगे। यहां पदस्थ DJ राजेंद्र प्रधान के रिटायरमेंट के बाद दंतेवाड़ा में पदस्थ ADJ विनोद देवांगन को जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। गुरुवार को इस सम्बंध में आदेश भी जारी हो गया है। बाकायदा शुक्रवार को उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है। विनोद देवांगन दंतेवाड़ा जिला व सत्र न्यायालय में जुलाई 2019 से बतौर ADJ के पद पर पदस्थ हुए थे। यहां दो सालों से स्पेशल जज नारकोटिक्स एक्ट व स्पेशल जज एनआईए एक्ट का जिम्मा संभाले हुए थे।

16 साल नक्सल क्षेत्र में दी सेवाएं

नौकरी के 21 सालों में सबसे ज़्यादा 16 साल इन्होंने वनवासी व नक्सल क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं। इनमें सरगुजा, बीजापुर, सुकमा और अब दो सालों से दंतेवाड़ा भी शामिल है। दरअसल 2003 को बस्तर से अलग होकर दंतेवाड़ा में जिला व सत्र न्यायालय की स्थापना हुई थी। दंतेवाड़ा के अलावा सुकमा व बीजापुर के कोर्ट भी इसी के अधीन हैं। यहां के सबसे पहले DJ जेकेएस राजपूत बनाए गए थे। 18 सालों में 15 जिला व सत्र न्यायाधीश बदले गए हैं।

2000 से की थी शुरुआत, इन जगहों में दी है सेवाएं

साल 2000 को एमपी पीएससी से सलेक्ट होने के बाद पहली पोस्टिंग मध्यप्रदेश के मंडला में रही थी। इसके बाद रायगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, सूरजपुर, प्रतापपुर, बीजापुर, सुकमा, कोरबा, रायपुर, बलरामपुर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 18 जुलाई 2019 को बतौर ADJ दंतेवाड़ा में पोस्टिंग हुई थी और अब यहां वे जिला न्यायाधीश बनाए गए।