Home देश रिलायंस को 16,203 करोड़ रुपये का मुनाफा, डिविडेंड का किया ऐलान

रिलायंस को 16,203 करोड़ रुपये का मुनाफा, डिविडेंड का किया ऐलान


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार, 6 मई 2022, को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये पर रहा है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,227 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18549 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर का सालाना डिविडेंट देने की घोषणा की.

100 अरब डॉलर आय वाली पहली भारतीय कंपनी बनी
रिलायंस 100 अरब डॉलर का सेल्स रेवेन्यू पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है.

चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2.07 लाख करोड़ रुपये रही
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2.07 लाख करोड़ रुपये रही जबकि इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1.85 लाख करोड़ रुपये रही थी.

चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड एबिटडा (EBITDA) बढ़कर 31,336 करोड़ रुपये पर आ गई जबकि तीसरी तिमाही में यह 29,706 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का संसोलिडेटेड एबिटडा मार्जिन 16.05 फीसदी से घटकर 15.13 फीसदी रहा है.

ऑयल-टू-केमिकल कारोबार के नतीजे
चौथी तिमाही में ऑयल-टू-केमिकल कारोबार की आय 1.46 लाख करोड़ रुपये रही है. तीसरी तिमाही में यह 1.31 लाख करोड़ रुपये पर रही थी. कंपनी के इस सेगमेंट के कारोबार की एबिट चौथी तिमाही में 12,386 करोड़ रुपये रही जबकि तीसरी तिमाही में 11,667 करोड़ रुपये पर रही थी. इस सेगमेंट की एबिट मार्जिन तीसरी तिमाही के 8.9 फीसदी से घटकर चौथी तिमाही में 8.5 फीसदी पर आ गई.