Home देश देश में कोरोना के 2,288 नए केस, कल से 28.6% कम, 9...

देश में कोरोना के 2,288 नए केस, कल से 28.6% कम, 9 दिन में पहली बार आंकड़ा 3 हजार के नीचे




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 2,288 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई. एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों में 919 की कमी आई है. प्रतिशत में देखें तो संख्या 28.6 फीसदी कम हुई है. सोमवार को कोरोना के 3,207 नए केस मिले थे. देश में 9 दिनों के बाद ये पहला मौका है, जब नए कोरोना केसों की संख्या 3 हजार से नीचे आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को बताया गया कि देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 19,637 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 0.47 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि पिछले 24 घंटों के अंदर 3,044 मरीज कोरोना से ठीक हुए. मंत्रालय की बेवसाइट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 1366 मरीज दिल्ली में कोरोना से उबरे. उसके बाद हरियाणा में 511, केरल में 330 और यूपी में 258 मरीज ठीक हुए. अब तक देश में कुल 4,25,63,949 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 13,90,912 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,90,50,86,706 हो गया है.

एक्टिव केसों की बात करें तो देश में इनकी संख्या घटकर 19637 रह गई है. एक दिन पहले के मुकाबले इसमें 766 की कमी आई है. सबसे ज्यादा 5369 एक्टिव केस राजधानी दिल्ली में हैं. उसके बाद केरल में 3014, हरियाणा में 2560, कर्नाटक में 1925 और यूपी में 1567 हैं. देश में लक्षद्वीप और दादर व नागर हवेली ऐसे प्रदेश हैं, जहां एक भी एक्टिव केस नहीं हैं.