चाय के बागान बने जशपुर की पहचान
सारूडीह चाय बागानः जशपुर जिला मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर पहाड़ी और जंगल के बीच स्थित सारूडीह चाय बागान एक पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय होता जा रहा है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग चाय बागान देखने पहुंचते हैं।करीब 20 एकड़ का यह बागान वन विभाग के मार्गदर्शन में महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। सारूडीह एवं सोगड़ा में चाय की खेती के कारण जशपुर जिले को एक नई पहचान मिली है।