Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ का रायपुर में एक ऐसा अस्पताल है जहा होता है बच्चो...

छत्तीसगढ़ का रायपुर में एक ऐसा अस्पताल है जहा होता है बच्चो के दिल का फ्री इलाज दूर दूर देशो से आते है यहाँ लोग इलाज करने




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नया रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की वजह से देश और दुनिया के 10 हजार से ज्यादा बच्चों का दिल धड़क रहा है। नवंबर 2012 में शुरू हुए दिल के इस अस्पताल में अब तक 10 हजार सक्सेसफुल हार्ट सर्जरी हो चुकी है। जिस हार्ट प्रॉब्लम का इलाज न्यूजीलैंड जैसे देशों में 30 लाख रुपए में किया जा रहा है उसका इलाज यहां निशुल्क हो रहा है। यही वजह है कि देश के विभिन्न राज्यों के अलावा पाकिस्तान, फिजी, नेपाल, नाइजीरिया सहित 13 देशों के 200 से ज्यादा लोग यहां अपने बच्चों का इलाज कराने पहुंच चुके हैं। दिल के इस अस्पताल में जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों का इलाज पूरी तरह निशुल्क किया जाता है। यहां रोज पांच से छह ऑपरेशन किए जाते हैं। इसके बावजूद अगले दो साल के लिए ऑपरेशन की बुकिंग पूरी हो चुकी है। अगर किसी को ऑपरेशन कराना है तो यहां दो साल बाद की डेट मिलेगी। हालांकि, कुछ इमरजेंसी केस में डॉक्टर्स की टीम दो साल बाद की डेट देने के बजाय तुरंत ऑपरेशन भी कर देती है।

फिजी के हॉस्पिटल में लगते 30 लाख, यहां फ्री में हो गया इलाज

श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में अपनी 8 महीने की मासूम बेटी अनयरा कुमारी का इलाज कराने फिजी से आए अरुणेश कौशिक ने बताया, मेरी बेटी को पसीना बहुत आता था। फीडिंग के वक्त उसकी मां पसीने से भींग जाती। बच्ची की ज्यादा ग्रोथ भी नहीं हो रही थी। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि बेटी के हार्ट में प्रॉब्लम है। खर्च पूछा तो बताया 60 हजार न्यूजीलैंड डॉलर यानी लगभग 30 लाख रुपए। हमारे पास इतने पैसे नहीं थे। श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के बारे में पता चला। यहां आए तो फ्री में इलाज हो गया। कुछेक दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।