हेलमेट सुरक्षा का असली मतलबबाइक से गिरने की स्थिति में हेलमेट आपके सिर को चोट से बचाता है। चोट से बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि चोट लगने की संभावना को बेहद कम कर दिया जाए और हेलमेट ठीक यही काम करता है। हेलमेट को इस तरह बनाया जाता है कि वह सिर पर लगने वाली चोट के असर को बेहद कम कर देता है
दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हेलमेट बनाए गए हैं। एक सर्वे के मुताबिक, सड़क दुर्घटना होने पर सिर में चोट लगने से ही अधिकतर मौतें होती हैं। ऐसे में अगर चालक हेलमेट पहनता है तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन इसके बावजूद लोग हेलमेट नहीं पहनते। इसके बाद सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं। हेलमेट लगा होने से आपका सिर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है। हेलमेट लगाने के एक नहीं अनेक फायदे हैं। ये केवल चालान से बचाने के लिए नहीं है, देखिए इसके और क्या फायदे हैं।
आंखों की सेहत के लिए भी मुफीद
टू व्हीलर चलाते समय यदि आपने हेलमेट लगाया हुआ है, तो यह आपकी आंखों की सेहत के लिए भी ठीक है। हेलमेट तेज हवा, धूल-मिट्टी, कीटाणु, वायु प्रदूषण से तो बचाता ही है। आपको तरोताजा भी रखता है। धूलआदि नहीं जाने से आंखों में होने वाले संक्रमण को कम किया जा सकता है। हेलमेट का शीशा बंद रखेंगे तो आप गंतव्य पर पहुंचने पर खुद को फ्रेश महसूस करेंगे।
ध्यान केंद्रित करने में करता है मदद
हेलमेट पहनने कानों में पड़ने वाला तेज शोर भी धीमा हो जाता है, इससे कानों को भी सुकून मिलता है। हेलमेट पहने होने से इसमें तेज शोर के अलावा धूल मिट्टी नहीं जाती है। इससे आप बहरेपन का होने से बच सकते हैं। हेलमेट पहनने से आपकी राइड सुरक्षित होती है। इससे फ्रंट रोड के आगे कहीं ध्यान विचलित नहीं होता है। हेलमेट पहना हुआ व्यक्ति अपने आसपास की चीजों पर ध्यान नहीं देता है। वह केवल ड्राइविंग पर ही फोकस करता है। गर्मी के मौसम में वाहन चलाते हेलमेट तेज धूप से आपको बचाता है। युवतियों के लिए तो हेलमेट बहुत जरुरी है। ये चेहरे पर दाग-धब्बे, झुर्रियां के खतरे को काफी हद तक कम कर देता है।
रीढ़ की हड्डी भी करता है सुरक्षित
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन के एक रिसर्च में ये दावा किया गया है कि हेलमेट पहनने से दुर्घटना के वक्त आपका सिर ही नहीं रीढ़ की हड्डी भी सुरक्षित होती है। एक्सपर्ट का कहना है कि हेलमेट पहनने से सर्वाइकल स्पाइन इंजरी होने का खतरा कम हो जाता है।
सस्ता नहीं अच्छी क्वालिटी का हेलमेट लगाएं
सड़क पर बाइक सवार सुरक्षा की दृष्टि से कम, चालान से बचने के लिए सस्ता हेलमेट लगा लेते हैं। सस्ते हेलमेट सिर को प्रोटेक्ट नहीं करते हैं। अलबत्ता से इससे आपको चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है। ये जरा से दबाव से ही टूट जाते हैं। आईएसआई मार्का वाले हेलमेट मजबूत होते हैं, जो दुर्घटना के समय सिर की सुरक्षा करते ।