Home देश TMC की महिला सांसद सदन में अचानक खाने लगी कच्चा बैंगन, जानें...

TMC की महिला सांसद सदन में अचानक खाने लगी कच्चा बैंगन, जानें वजह




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नई दिल्ली, 01 जुलाई: वर्तमान समय में संसद का मानसून सत्र चल रहा है। इस सत्र में विपक्षी पार्टियां अनेक मुद्दों को लेकर मोदी सरकार का घेराव कर रही हैं। वहीं सोमवार को संसद में सत्र में अपना भाषण देते हुए टीएमसी की महिला सांसद कोकोली घोष दस्‍तीदार अचानक से कच्‍चा बैंगन खाने लगी। उन्‍होंने सदन में खड़े ही खड़े वो कच्‍चा बैगन सबसे सामने काट काट कर खा लिया।

महिला सांसद ने मानसून सत्र में महंगाई विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। तृणमूल सांसद कोकोली घोष दस्‍तीदार लोकसभा में खड़ी हुई और कच्चा बैंगन दिखाया और फिर कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा के दौरान उसे अपने दांत से काट लिया, यह रेखांकित करते हुए कि गैस की ऊंची कीमतें गरीबों के लिए खाना बनाना बेहद महंगा हो गया है जिसके कारण अब उन्‍हें ऐसे ही कच्‍ची सब्जी खानी पड़ेगी।

मैं मूल्य वृद्धि पर बहस की अनुमति देने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद देती हूं

काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, “मैं मूल्य वृद्धि पर बहस की अनुमति देने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद देती हूं।” यह कहते हुए कि बहस होने में भी लंबा समय लगा है। ऐसा सांसद ने इसलिए कहा क्‍योंकि कांग्रेस के चार सांसदों के निलंबन और लगातार व्यवधानों के कारण दो बार स्थगित करने के बाद लोकसभा में आज महंगाई पर बहस शुरू हुई। कांग्रेस सांसदों का निलंबन भी रद्द कर दिया गया है।

क्‍या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं

कोकोली घोष ने पूछा “क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं। फिर एक बैगन को खाकर यह दिखाया क उसका मतलब है कि रसोई गैस इतनी महंगी है कि किसी को इसका सहारा लेना होगा। उन्होंने कहा पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चार बार बढ़ाए गए हैं। 600 रुपये से यह अब 1,100 पर गैस का दाम पहुंच चुका है।”सांसद ने कहा कि सिलेंडर की दरों को कम किया जाना चाहिए।