Home मनोरंजन Raksha Bandhan Day 4: अक्षय कुमार स्टारर ‘रक्षा बंधन’ की कमाई में...

Raksha Bandhan Day 4: अक्षय कुमार स्टारर ‘रक्षा बंधन’ की कमाई में आया उछाल, चौथे दिन कमाए इतने करोड़




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ही मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी, लेकिन त्योहार की छुट्टियों और वीकएंड के बावजूद भी इस फिल्म को ज्यादा खास फायदा नहीं मिला पहले दिन के बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जो अक्षय के करियर के लिए अच्छी नहीं है। फिलहाल चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक आज फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। तो चलिए चौथे दिन की कमाई समेत जानते हैं, अब तक ‘रक्षा बंधन’ ने कितना कारोबार किया है।

अक्षय के लिए फायदेमंद साबित हुआ रविवार
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की कमाई भले ही उम्मीद से कम हो रही हो, लेकिन इसे समीक्षकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, चौथे दिन यानी रविवार को ‘रक्षा बंधन’ की कमाई में उछाल देखने को मिला है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो पहले ही संतोषजनक नहीं था और इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली थी। ‘रक्षा बंधन’ ने दूसरे दिन 6 से 6.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं तीसरे दिन अक्षय की फिल्म ने महज 6.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिलहाल बात करें आज के कलेक्शन की तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘रक्षा  बंधन’ ने ऑनलाइन बुकिंग में 7.10 करोड़ और टिकट खिड़की से तकरीबन 1.60 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने टोटल 8.70 करोड़ का कलेक्शन किया है।

बजट के मुताबिक बहुत कम है रक्षा बंधन का कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा रखा गया है, वहीं इसको रिलीज भी सही अवसर पर किया गया है। भले ही चौथे दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला हो लेकिन इसकी बेहद धीमी रफ्तार से निर्माताओं को झटका लगा है, क्योंकि जानकारी सामने आई थी कि दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने की वजह से इसके कई शोज भी कैंसिल किए गए हैं। । 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में अब तक तकरीबन 28  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

भाई बहन के रिश्तें को दिखाती है फिल्म
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार चार बहनों के भाई की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे मिडिल क्लास भाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन की परेशानियों और अपनी बहनों की जिम्मेदारी उठाता नजर आ रहा है। वहीं उसकी अपनी शादी भी अधर में लटकी हुई है। फिल्म में भूमि पेडनेकर दूसरी बार अभिनेता अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं।