Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition: टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कलर चेजिंग बैक पैनल के साथ उतारा जाएगा.
नई दिल्ली. मोबाइल निर्माता टेक्नो (Tecno) ने आधिकारिक तौर पर अपने स्टाइलिश Camon 19 Pro Mondrian Edition स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. स्टाइलिश लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन वाला नया फोन कलर चेंजिंग बैक पैनल से लैस है. यह फोन भारतीय यूजर्स के लिए 15 सितंबर को उपलब्ध होगा. कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट में इसकी जानकारी दी.
बता दें कि टेक्नो ने भारत में Camon 19, Camon 19 Neo, और Camon 19 Pro 5G को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. चीनी कंपनी टेक्नो भारत के कम कीमत वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition के फीचर्स
यह एक 4G फोन है जो Helio G96 चिपसेट से लैस है. डिवाइस एक पंच-होल डिजाइन के साथ 6.8-इंच IPS LCD डिस्प्ले से लैस है. यह स्मार्टफोन फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट जनरेट करता है.
64 मेगापिक्सल कैमरा से लैस
फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसके बैक पैनल में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग यूनिट है. फोन में 8जीबी रैम और 5जीबी वर्चुअल रैम है. यह फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAH की बैटरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट हिंदी |