



मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में कदम्ब का पौधा लगाया

रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा, विकासखंड तमनार के ग्राम कुंजेमुरा में श्री हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुँचे। उन्होंने कुंजेमुरा में भेंट-मुलाक़ात से पहले प्रभु श्री हनुमान के दर्शन और पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रभु श्री हनुमान के दर्शन व पूजन-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में कदम्ब का पौधा रोपा और उस पर पानी सींचते हुए हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित किया। इसी प्रकार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास पिछड़ वर्ग मंत्री डा. प्रेमसाय टेकाम द्वारा आंवला का पौधा, विधायक लैलूंगा श्री चक्रधार सिंह सिदार द्वारा नीम, सरपंच ग्राम पंचायत कुंजेमुरा श्री जयपाल भगत द्वारा कदंब, कलेक्टर रायगढ श्रीमती रानू साहू द्वारा आंवला का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वागत में मंदिर परिसर पर ग्रामीणजन, स्कूली विद्यार्थी, महिलाए और बच्चे सभी उपस्थित रहे।
स्वागत में नर्तक दलों द्वारा करमा नृत्य की दी गई मनमोहक प्रस्तुति
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विकासखंड तमनार, ग्राम लैलूंग मे श्री हनुमान मंदिर दर्शन और ग्रामीनो से मुलाकात के दौरान ग्राम बरमुडा ( खल्हेपारा) के जय माँ समलाई करमा पार्टी, ग्राम लमदरहा के सरस्वती नृत्य पार्टी, मंदिर चौक खल्हेपारा के श्री श्री सरस्वती नमः नृत्य पार्टी द्वारा करमा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट हिंदी |