Home जानिए Flu Alert: बच्चों में बढ़ रहा फ्लू का प्रकोप, सरकार ने यहां...

Flu Alert: बच्चों में बढ़ रहा फ्लू का प्रकोप, सरकार ने यहां बंद कराई LKG से लेकर 8वीं तक की क्लास


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पिछले 10 दिनों के दौरान बच्चों में बुखार के मामलों में कम से कम 50% की वृद्धि हुई है. ज्यादातर बच्चों में तेज़ बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षणों की शिकायत मिल रही है. इस कारण कई बच्चों को अस्पताल में एडमिट तक होना पड़ा है. तेजी से बढ़ते इस फ्लू को देखते हुए सरकार ने कल यानी शुक्रवार को पहली से लेकर आठवीं तक की क्लास बंद करने और फिर शनिवार को एलकेजी और यूकेजी की क्लासेज़ भी बंद करने का ऐलान किया.

हाइलाइट्स

पुडुचेरी में पिछले 10 दिनों के दौरान बच्चों में बुखार के मामलों में कम से कम 50% की वृद्धि हुई है.
ज्यादातर बच्चों में तेज़ बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षणों की शिकायत मिल रही है.
इस कारण बड़ी संख्या में बच्चों को अस्पताल तक में एडमिट करना पड़ा रहा है.

पुडुचेरी. केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में इन दिनों बच्चों में ‘फ्लू’ के मामले काफी तेजी से फैल रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने पहले तो पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया था और अब इसमें ‘एलकेजी’ और ‘यूकेजी’ की भी कक्षाएं भी जोड़ दी गई हैं. सरकार ने पहली से आठवीं क्लास बंद करने के बाद शनिवार को एलकेजी और यूकेजी की क्लासेज़ भी बंद करने की घोषणा की.

पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के ‘फ्लू’ जैसे बुखार के इलाज के लिए सभी अस्पतालों में विशेष क्लिनिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि बच्चों के अधिक संख्या में बुखार, सर्दी-खांसी से ग्रसित होने के मद्देनजर अस्पतालों में इसके इलाज की व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

दरअसल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. जी श्रीरामुलु ने स्कूल शिक्षा विभाग को लिखे एक पत्र में बताया था कि पुडुचेरी में पिछले 10 दिनों के दौरान बच्चों में बुखार के मामलों में कम से कम 50% की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि ‘ज्यादातर बच्चों में तेज़ बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षणों की शिकायत मिल रही है. नतीजतन, विभिन्न अस्पतालों में ओपीडी में एडमिट होने वाले बच्चों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.’

इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री एन रंगासामी और शिक्षा विभाग के प्रभारी, गृह मंत्री ए नमशिवायम ने एलकेजी, यूकेजी और पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए शनिवार से 25 सितंबर तक अवकाश घोषित करने को अपनी सहमति दे दी थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)