Home जानिए Sidhu Moosewala: गैंगस्टर रवि ने ली थी मूसेवाला से लाखों की रंगदारी,...

Sidhu Moosewala: गैंगस्टर रवि ने ली थी मूसेवाला से लाखों की रंगदारी, उसी पैसे से अनमोल बिश्नोई को भेजा था दुबई


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सार

पिछले दिनों एनआईए की टीम ने पंजाब के विभिन्न जिलों में गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए छापामारी की थी तो एक टीम ने गैंगस्टर रवि के घर दोराहा में भी रेड की थी, लेकिन रवि हाथ नहीं लगा था।

विस्तार

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार दोराहा के गैंगस्टर रवि से जुड़ने लगे हैं। बीते दिनों एनआईए टीम ने दोराहा में रवि के घर पर भी छापामरी की लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। सूत्रों ने बताया कि रवि ने गैंगस्टर लॉरेंस के कहने पर ही मूसेवाला से लाखों रुपये की रंगदारी हासिल की थी। उसके बाद उन्हीं पैसों से अनमोल को जयपुर के जरिए दुबई भेजा था। सूत्रों का कहना है कि अनमोल जिस पासपोर्ट पर दुबई गया था, वो फर्जी थी और जयपुर से ही जारी करवाया गया था। 

मूसेवाला ने जब बंबीहा बोले गाना गाया था, तभी से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गया था। इसके बाद लॉरेंस ने उससे रंगदारी लेने के लिए गैंगस्टर रवि दोराहा को भेजा था। रवि ने मूसेवाला से लाखों रुपये रंगदारी के रूप में वसूल किए थे। इसके बाद रवि ने लॉरेंस के कहने पर उसके भाई अनमोल बिश्नोई को जयपुर से सबसे पहले फर्जी पासपोर्ट जारी करवाया और उसके बाद जयपुर से दुबई भेज दिया था। 

दुबई जाने के बाद अनमोल वहीं से ही अपने गैंगस्टर साथियों को संपर्क करता था और वहीं से ही टारगेट फिक्स कर दिया जाता था। पिछले दिनों एनआईए की टीम ने पंजाब के विभिन्न जिलों में गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए छापामारी की थी तो एक टीम ने गैंगस्टर रवि के घर दोराहा में भी रेड की थी, लेकिन रवि हाथ नहीं लगा था। अब एनआईए लगातार रवि को ढूंढने का प्रयास कर रही है। रवि के पकडे़ जाने से स्पष्ट हो जाएगा कि उसने मूसेवाला से कितनी रकम रंगदारी में ली थी।