SSC Recruitment Notification 2022: सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग एसएससी द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बहुत जल्दी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी में नौकरी करनी है वह तैयारी शुरू कर दें।
शुरू है आवेदन की प्रक्रिया जानकारी के अनुसार एसएससी ने 17 सितंबर 2022 को नोटिस जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से एसएससी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाना होगा।
इन मंत्रालय में होगी भर्ती एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा आयोजित कर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, एजेंसियों आदमी ग्रुप सी एवं ग्रुप बी में भर्ती की जाती है। यह भर्ती परीक्षा हर वर्ष आयोजित होती है। जिससे बेरोजगारों के एक बड़े तपकें को नौकरी प्राप्त हो रही है। आइए जाने किन मंत्रालयों में होनी है भर्ती।
सरकार इन रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, विदेश मामलों के मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय, संचार मंत्रालय, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी, केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी, केंद्रीय सतर्कता आयोग सीबीसी, प्रवर्तन निदेशालय ईडी, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सीएजी, निर्वाचन आयोग ईसीआई तथा मंत्रिमंडल सचिवालय सीएस में भर्ती करने जा रही है।