Gujarat assembly elections: गुजरात विधानसभा चुनाव में फिर से भगवा लहराने के लिए बीजेपी 12 अक्टूबर से पूरे गुजरात में गुजरात गौरव यात्रा निकालेगी. यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इसके तहत 4 स्थानों से 4 यात्राएं अलग अलग जगहों से निकाली जाएंगी जो गुजरात की 144 विधानसभाओं में पहुंचकर 145 जनसभाएं आयोजित करेगी. 5734 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी.
हाइलाइट्स
झांझरका से सोमनाथ तक की यात्रा भी 13 से होगी शुरू
गुजरात मॉडल को जन जन तक पहुंचाने की तैयारी
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव में फिर से भगवा लहराने के लिए बीजेपी ने पूरे गुजरात में गुजरात गौरव यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इसके तहत 4 स्थानों से 4 यात्राएं अलग अलग जगहों से निकाली जाएंगी. गौरव यात्रा 12 अक्टूबर से शुरू होगी और गुजरात की 144 विधानसभाओं में निकलेगी और इस दौरान 145 जन सभाएं आयोजित की जाएंगी. इस पूरी यात्रा के दौरान 5734 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी.
इस गुजरात गौरव यात्रा की जिम्मेदारी 5 केन्द्रीय मंत्रियों को सौंपी गई है, जिनमें डॉ मनसुखभाई मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, दर्शना जरदोष, देवूसिंह चौहान और डॉ महेन्द्र मुंजपुरा का नाम शामिल है. ये गौरव यात्रा गुजरात में 4 जगह से निकलेगी और इस यात्रा की शुरुआत 12 अक्टूबर को सौराष्ट्र से 2 जगहों से शुरू की जाएगी. पहली यात्रा द्वारका से शुरू होकर पोरबंदर तक जाएगी. ये यात्रा 876 किलोमीटर चलकर 21 विधानसभाओं को कवर करेगी.
12 अक्टूबर को दूसरी और 13 को तीसरी यात्रा का शुभारंभ
12 अक्टूबर को ही दूसरी यात्रा बाहुरची माता के दरबार से शुरू होगी. ये 9 जिलों की 33 विधानसभाओं में जाएगी और करीब 1730 किमी की दूरी तय करेगी. इसके तहत तीसरी यात्रा 13 अक्टूबर को उनाई से शुरू होगी. ये यात्रा 13 जिलों की 35 विधानसभाओं से हो कर गुजरेगी और ये करीब 990 किलोमीटर तक की दूरी कवर करेगी.
झांझरका से सोमनाथ तक की यात्रा भी 13 से होगी शुरू
यात्राओं के बारे में जानकारी देते हुए गुजरात गौरव यात्रा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन भाई बताया कि 13 अक्टूबर को ही संत सवैयानाथ के धाम झांझरका से सोमनाथ तक की यात्रा निकाली जाएगी. ये 9 जिलों की 24 विधानसभाओं को कवर करेगी. इस दौरान करीब 1070 किमी की दूरी तय की जाएगी. उनाई से ही भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्रा के रूप में शुरू होगी. ये 28 सभाओं के साथ 14 जिलों में 31 विधान सभाओं में लगभग 1068 किमी की यात्रा कवर करेगी और अंबाजी में समाप्त होगी.
गुजरात मॉडल को जन जन तक पहुंचाने की तैयारी
बीजेपी की रणनीति है कि गुजरात को देश का अग्रणी राज्य जिस तरह से मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत बनाया गया है उसका गौरव हर गुजरातवासी को होना चाहिए. आज देश में ज्यादातर विकास कामों के लिए गुजरात मॉडल की दुहाई दी जाती है, इसलिए गुजरात गौरव को महसूस कराने के लिए इस यात्रा की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही इस यात्रा के माध्यम से राज्य और केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में भी जन जागरूकता फैलाने की रणनीति पर भी बीजेपी काम कर रही है.
एंटी इनकंबेंसी की बनेगी गौरव यात्रा
बीजेपी रणनीतिकारों का मानना है कि एंटी इनकंबेंसी की काट के लिए गुजरात गौरव यात्रा बेहद अहम साबित होगी, क्योंकि इस यात्रा के दौरान केंद्र और गुजरात के मंत्री और वरिष्ठ नेता सीधे तौर पर जनता से संवाद करेंगे. इन यात्राओं के समापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लाने की रणनीति बीजेपी बना रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |