Sarkari Naukri 2022: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाना है. मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास फिजिक्स/कंप्यूटर साइंस/आईटी में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
नई दिल्ली. Sarkari Naukri 2022, SSC IMD SA 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मौसम विभाग में 990 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 18 अक्टूबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके ऐसा कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाना है.
बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया साइंटिफिक असिस्टेंट के खाली पदों को भरने के लिए हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, चालान जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 है. सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे.
SSC IMD SA 2022: साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए शैक्षिक योग्यता
मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास फिजिक्स/कंप्यूटर साइंस/आईटी में ग्रेजुएशन होना चाहिए. या कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके साथ 12वीं क्लास फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ पास होना चाहिए.
SSC IMD SA 2022: साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा
साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल है. आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
SSC IMD SA 2022 साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए चयन प्रक्रिया
मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन सीबीटी टेस्ट के आधार पर होगा. पेपर के दो भाग होंगे. पहले भाग में इसमें जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि दूसरे भाग में कंप्यूटर साइंस व इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |