Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर : त्रिलोचन सिंह भाटिया को नगरीय क्षेत्र में भूमि स्वामी का...

जशपुरनगर : त्रिलोचन सिंह भाटिया को नगरीय क्षेत्र में भूमि स्वामी का हक मिला




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भाटिया ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
6890 वर्गफुट पर राशि 5 लाख 60 हजार रूपए जमा किया गया

जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतेर्गत संचालित नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन, अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के तहत् पत्थलगांव निवासी श्री त्रिलोचन सिंह भाटिया को खसरा नम्बर 437 व 438 से 0.02 हेक्टयर कुल 6890 वर्गफुट पर नगरीय क्षेत्र में पट्टा पर भूमि स्वामी का हक दिया गया है।
पट्टा पर भूमि स्वामी हक पाने वाले लाभान्वित हितग्राही श्री त्रिलोचन सिंह भाटिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पटटे के लिए आवेदन 30 जून 2022 को दिया था। जिस पर राजस्व विभाग द्वारा 26 सितम्बर 2022 को खसरा नम्बर 437 व 438 से 6890 वर्गफुट पर अतिक्रमण भूमि पर 152 प्रतिशत एवं आबादी भूमि पर 22 प्रतिशत के दर से भूमि स्वामी हक प्रदान किया गया है। जिसकी कुल राशि 5 लाख 60 हजार 555  रूपए जमा किया गया।
  हितग्राही श्री भाटिया ने बताया कि पूर्व में आबादी भूमि पर पट्टा स्वीकृत हुआ था। आवदेन करने के पश्चात् बहुत जल्द ही पट्टा पर भूमि स्वामी हक मिल गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त करते हुए शासन की योजना की सराहना की और भी लोगों को शासन की योजना लाभ उठाने की अपील की।