Punjab News पंजाब के सीएम भगवंत मान अगले साल भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करने अमृतसर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है इस बैठक में सम्मेलन के वेन्यू और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।
जासं, अमृतसर। अगले वर्ष मार्च में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लघु सचिवालय स्थित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में साफ सफाई को सुनिश्चित बनाया जाए और सीवरेज आदि पूरी तरह से ठीक रखे जाए। शहर के कई हिस्सों में बिजली का तारे सड़कों पर लटकती रहती है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए। गुमटाला के पास तुंग ढाब से आने वाले बदबू का भी हल निकाला जाए।
सीएम ने अधिकारियों के साथ करीब 25 मिनट तक बैठक की। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के भी उन्होंने निर्देश दिए है। इसके अलावा शहर के सभी होटलों को बुक करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2023 में गुरु नगरी में होने वाले जी-20 सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय मंच पर पंजाब को व्यापार के लिए पसंदीदा स्थान के तौर पर उभारेगा और हमें अपनी प्राप्तियों पर दी जा रही सुविधाओं बारे बताने का मौका मुहैया करेगा।उन्होंने कहा कि यह सुनहरी मौका है, जब पंजाब को बेहतरीन मौको वाली धरती के रूप में उभारा जा सकता है, ताकि अधिक से अधिक निवेश लाकर हम नौजवानों के लिए रोजगार के नए मौके तैयार कर सके।
सम्मेलन में विश्व के कई देश हिस्सा ले रहे
मान ने कहा कि मार्च महीने में होने वाले इस सम्मेलन में विश्व के कई देश हिस्सा ले रहे है। इस समागम की मेजबानी करने का मौका मिलने पर राज्य अपने आप को सौभाग्यशाली समझता है, जिसमें विश्व भर के प्रमुख देश शिक्षा और उद्योगों बारे विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि समागम की सफलता के लिए शहर की प्रबंधकीय आधार पर पांच प्रमुख सेक्टरों में बांटा जाएगा। पुख्ता प्रबंधन के लिए राज्य के सिविल व पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारियों को इन सेक्टरों में तैनात किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान अधिकारी ही अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में समुचे कार्य को सुचारू बनाने के लिए जिम्मेवार होंगे।
श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से की मुलाकात
सीएम ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के पश्चात श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की।
लघु सचिवालय बना छावनी, सेवा केंद्र दो बजे तक बंद कर दिया
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आगमन को लेकर शहर में जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए, वहीं लघु सचिवालय को पूरा पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। किसी को भी आने जाने नहीं दिया गया। कई आप नेताओं को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष अग्रवाल को भी बाहर गेट पर ही रोक दिया गया। इतना ही नहीं सेवा केंद्र को भी दो बजे तक बंद कर दिया गया। लोग यहां पर काम करवाने के लिए आ रहे थे तो उन्हें वापिस भेज दिया गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इससे गुस्साएं लोग पंजाब सरकार को भी कोसते रहे। लोगों का कहना था कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सत्ता संभाली थी तो दावा किया था कि वीआइपी कल्चर खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन वह खुद ही वीआइपी कल्चर को बढ़ावा दे रहे है। सेवा केंद्र पर आम लोगों का आना जाना रहता है, लेकिन इसे ही बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से ही सरकार के हालात रहे तो वह ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी।