Biggest Six in T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में सबसे लंबा छक्का लगाने में इफ्तिखार अहमद टॉप पर आ गए हैं.
पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस टूर्नामेंट के सुपर-12 राउंड में वह सबसे लंबा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इस वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में दूसरा सबसे लंबा छक्का डेविड मिलर ने जड़ा है. उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में गेंद को सीधे 104 मीटर दूर पहुंचाया था.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर-12 राउंड के ओपनिंग मैच में 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श भी इस वर्ल्ड कप में 102 मीटर लंबा छ्क्का जड़ चुके हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह बड़ा शॉट खेला था.
सबसे लंबे छक्के लगाने के इस टॉप-5 की लिस्ट में एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल है. मार्कस स्टोयनिस श्रीलंका के खिलाफ 101 मीटर लंबा छक्का जड़ इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं.