Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. बुधवार को एसआईटी ने पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख से कई घंटे पूछताछ की. संगीत निर्देशक निशान सिंह को भी पूछताछ के लिए मानसा पुलिस ने बुलाया था.
हाइलाइट्स
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच हुई तेज
सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख से एसआईटी ने की पूछताछ
संगीत निर्देशक निशान सिंह भी तलब
पंजाब. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में बुधवार को पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख से एसआईटी ने 2 घंटे तक पूछताछ की. दोनों गायकों को मानसा पुलिस ने सीआईए ऑफिस बुलाया था. पुलिस ने संगीत निर्देशक निशान सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों का सिद्धू मूसेवाला से मतभेद था. मनसा एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत ओलक से मानसा के सीआईए ऑफिस में एसआईटी ने पूछताछ की है.
वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने लगातार यही आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे की हत्या के लिए कुछ गायक और संगीत इंडस्ट्री के लोग जिम्मेदार है. उन्होंने पुलिस के सामने उनके नाम उजागर करने की बात कही थी. इसके बाद वह हाल ही में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से भी मिले थे. इसके बाद पंजाब पुलिस ने तीनों को यह समन भेजा है.
मनकीरत औलख ने किया था इंस्टा पोस्ट
सोशल मीडिया पर मूसेवाला की हत्या के लिए गायक मनकीरत औलख को दोषी ठहराया गया था. हालांकि उन्होंने मूसेवाला की हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए इंस्टाग्राम पर स्पष्टीकरण भी जारी किया था. तो वहीं पंजाबी सिंगर बब्बू मान को भी पिछले दिनों धमकी मिली थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उनके घर के बाहर पुलिस का काफी पहरा लगा दिया था. जिस तरह से लगाता पंजाबी सिंगरों को गैंगस्टरों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है, उसके चलते भी गायकों से अब पंजाब पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
गोल्डी बराड़ ने किया बड़ा दावा
सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ माना जाता है. उसने अमेरिका में अपनी गिरफ्तारी से साफ इनकार कर दिया है. गैंगस्टर ने एक कथित इंटरव्यू में कहा था कि उसे न तो पकड़ा गया और न ही वह अमेरिका में था. बता दें कि कुछ दिन पहले कई खुफिया एजेंसियों और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया था कि गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया से हिरासत में ले लिया गया है. सीएम मान ने 2 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में कहा था कि बराड़ ‘बहुत जल्द’ पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा.