Indian Navy Bharti 2022, Indian Navy Agniveer SSR MR Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी का सुनहरा मौक़ा है. ऐसे में उम्मीदवार समय ना गंवाते हुए जल्द से जल्द भर्ती की सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लें और आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही फ़ॉर्म भर लें. भर्ती की वैकेंसी, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन समेत सभी डिटेल नीचे साझा की गई है.
Indian Navy Bharti 2022, Indian Navy Agniveer SSR MR Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी का सुनहरा मौक़ा है. खास बात यह है कि 10वी, 12वी पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवार समय ना गंवाते हुए जल्द से जल्द भर्ती की सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लें और आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही फ़ॉर्म भर लें. भर्ती की वैकेंसी, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन समेत सभी डिटेल नीचे साझा की गई है.
Indian Navy Vacancy 2022: किन पदों पर होगी भर्ती
इंडियन नेवी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के तहत सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स, एसएसआर एवं मैट्रिक रिक्रूटर्स, एमआर के पद भरे जाएंगे. यह भर्ती अग्निवीर के तहत हो रही है. जिनमें एसएसआर के 1400 एवं एमआर के 100 पद शामिल हैं.
Indian Navy Recruitment Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता
एसएसआर पदों के लिए मैथ्स एवं फिजिक्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए. वहीं आवेदक की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एमआर पदों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. इसकी भी आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष निर्धारित है.
Indian Navy Agniveer Selection Process: कैसे मिलेगी नौकरी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फ़ाइनल रिक्रूटमेंट एग्ज़ाम के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी.
Indian Navy Recruitment Apply Online: आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पूरा कर, “Current Opportunities” टैब पर जाकर भर्ती के लिंक से ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड कर फ़ॉर्म सबमिट करना होगा. पदों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए है.
Indian Navy Recruitment Notification: नोटिफिकेशन
नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक
http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/Eng_10701_15_2223b.pdf पर जाएं. वहीं नौसेना एमआर भर्ती का नोटिफिकेशन इस लिंक
http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/Eng_10701_16_2223b.pdf पर उपलब्ध है.