Home जानिए Samsung के ये दो नए स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 9,299...

Samsung के ये दो नए स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 9,299 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e को भारत में लॉन्च किया गया है. ये दोनों ही बजट स्मार्टफोन्स हैं. इनकी बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है.

हाइलाइट्स

Samsung Galaxy A04 में है MediaTek Helio P35 प्रोसेसर
Samsung Galaxy A04e की शुरुआती कीमत 9,299 रुपये है
Galaxy A04 और Galaxy A04e की बैटरी 5,000mAh की है

नई दिल्ली. Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e कंपनी के नए स्मार्टफोन्स हैं. ये Galaxy A लाइनअप का हिस्सा हैं. इन्हें भारत में लॉन्च किया गया है. Samsung Galaxy A04 को MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा भी मौजूद है.

Samsung Galaxy A04e की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 9,299 रुपये, 3GB + 64GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 11,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को लाइट ब्लू और कॉपर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

इसी तरह Samsung Galaxy A04 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर ऑप्शन में ग्राहक खरीद सकते हैं. इनकी बिक्री आज यानी 20 दिसंबर से ही सैमसंग की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू कर दी गई है.

amsung Galaxy A04 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल-HD+ Infinity-V डिस्प्ले, 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 12 सॉफ्टवेयर, 128GB तक स्टोरेज, रैम प्लस सपोर्ट, 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5MP फ्रंट कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5 और GPS/ A-GPS का सपोर्ट मौजूद है.