कोरिया, 31 जनवरी 2023
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि कोरिया जिले के दो विकासखण्डों के 04 ग्राम पंचायतों तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के तीन विकासखण्डों के 06 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) पर कार्य किया जा रहा है।
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क(रीपा) में आजीविका गतिविधियों एवं उत्पाद इकाईयों के लिए टेक्निकिल सर्पाेट एजेंसी का चयन किया जाना है। इस हेतु इच्छुक संस्थाओं तथा फर्म से मोहर बंद लिफाफे में ‘रूचि की अभिव्यक्ति‘ आमंत्रित किया जा रहा है। रूचि की अभिव्यक्ति जारी तिथि 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार, रूचि की अभिव्यक्ति जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार को शाम 5ः00 बजे तक है। रूचि की अभिव्यक्ति खोलने की तिथि 16 फरवरी 2023 दिन गुरूवार को शाम 5ः00 बजे तथा संस्था के द्वारा प्रस्तुतीकरण 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे किया जाएगा। अन्य नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत कोरिया के सूचना पटल तथा वेबसाईट http://korea.gov.in पर उपलब्ध है।