Home छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों में भी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का...

नगरीय क्षेत्रों में भी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें – कलेक्टर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में भी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें। योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। इस हेतु सभी नगर पंचायत के सीएमओ और तहसीलदार गंभीरतापूर्वक कार्य करें। कलेक्टर श्री देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का उद्देश्य भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा प्रतिवर्ष 07 हजार रूपए चिन्हित परिवार के मुखिया को किश्तों में अनुदान सहायता राशि प्रदान करना है। नगरीय क्षेत्रों में निवासरत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। उन्होंने जिले के सभी नगर पंचायत में योजना के तहत प्राप्त आवेदन, पोर्टल में एंट्री और सत्यापन की समीक्षा की। कलेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप कृषि ऋण वितरण हेतु जिले के अधिक से अधिक कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 01 मई से जिले के समस्त प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में विशेष शिविर आयोजन किया जायेगा। इस हेतु संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बना लें। धान खरीदी के लिए पंजीकृत समस्त कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण, राजस्व वसूली के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण हेतु शासन द्वारा अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण 2022 योजना संचालित है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए जरूरतमंदों का जाति, आय, निवास प्रमाण बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में सड़क निर्माण और नवीनीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रगतिरत कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ बरसात के पहले पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम, राजस्व प्रकरण, जनदर्शन, कॉल सेंटर, सीएम चौपाल, पीजीएन पोर्टल के समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित सभी बालवाड़ी का निरीक्षण करने, जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान प्रभावित सड़क का संबंधित ठेकेदारों के माध्यम से मरम्मत कराने, सरगांव व मोतिमपुर में आत्मानंद स्कूल के भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने, जिला चिकित्सालय में निःशुल्क सिजेरियन ऑपरेशन हेतु जारी मोबाईल नंबर 9406275514 एवं 8962736900 को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में अंकित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता योजना, गोधन न्याय योजना, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मोबाईल मेडिकल यूनिट, सुपोषण अभियान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रक, ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा), आत्मानंद स्कूल, पीएम किसान सम्मान निधि की भी समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, प्रिया गोयल, तीनों अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।