Home छत्तीसगढ़ जिले के प्राथमिक शालाओं में मनाया गया ‘‘अंगना म शिक्षा 3.0’’ कार्यक्रम

जिले के प्राथमिक शालाओं में मनाया गया ‘‘अंगना म शिक्षा 3.0’’ कार्यक्रम




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 26 अप्रैल 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में 25 अप्रैल को सुघ्घर पढ़वईया के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर जिले के सभी प्राथमिक शालाओं में ‘‘अंगना म शिक्षा 3.0’’ कार्यक्रम के तहत् शिक्षा मेला ‘‘पढ़ई तिहार’’ मनाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस तिहार में लगभग 5987 माताओं ने अपने बच्चों के साथ आकर मेला का आनंद लिया। इस तिहार में विभिन्न गतिविधियों एवं सामान के माध्यम से 03 से 05 वर्ष के बच्चों की माताओं को शिक्षा के महत्व एवं बच्चों को शाला भेजनेे के पूर्व तैयारी, घरेलू सामग्रियों का उपयोग करके गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के तरीके सिखाए गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गाँव में लोगों को हर क्षेत्र मे शिक्षित करने तथा सब्जी, फल, खिलौने, बर्तन, पेड़ पौधे, पत्तियाँ, रस्सी, कार्ड, गिट्टियाँ आदि का प्रयोग कर अंगना मा शिक्षा के उद्देश्यों को प्राप्त करने संबंधित जानकारी दी गई। जहां तीनों विकासखंड में अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार, नौ काउंटर के द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास, सामाजिक, भावनात्मक विकास, क्रियात्मक विकास, बौद्धिक विकास, भाषायी विकास, गणित पूर्व तैयारी, वर्गीकरण, वर्णमाला, संख्या ज्ञान, आकार, रंग के साथ ही संख्याओं के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक ओ. पी. कौशिक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक अशोक कश्यप, यू. के. शर्मा और संजय साहू उपस्थित थे।