Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मात्र 10 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड

मात्र 10 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 27 अप्रैल 2023// शासन द्वारा गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार के तहत पांच लाख रुपये तथा एपीएल में 50 हजार तक का फायदा ले सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत 20 लाख का निःशुल्क ईलाज का फायदा लिया जा सकता है। अब आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद सरल हो गया है महज 10 मिनट में घर बैठे सेतू पोर्टल से आयुष्मान कार्ड तैयार हो जाएगा। इसके लिए सेतू पोर्टल में लॉगिन कर बस प्राथमिकता पूरी करनी होगी। इसके बाद 10 मिनट के भीतर ही आयुष्मान कार्ड डॉउनलोड कर सकते हैं। शासन स्तर पर ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा इस पोर्टल में दे दी गई है। सेतु पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कराना होगा. उसके लिए इस लिंक पर एचटीटीपीएसः//सेतु.पीएमजेएवॉय.जीओवी.इन/सेतू पर क्लिक करें। इसके बाद आप रजिस्टर योरसेल्फ एंड सर्च बेनिफिसरी पर क्लिक करे सभी डिटेल भर दें। प्रक्रिया कंप्लीट होने के बार महज 10 मिनट में आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।आयुष्मान कार्ड बनाने ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे हैं शिविर, लापरवाही करने वाले व्हीएलई की आई. डी. को किया गया बंद कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर भी लगाया जा रहा है। जिसमें आम नागरिक आधार कार्ड व राशनकार्ड के साथ जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। गरीब एवं असहाय परिवारों के बीमारियों पर होने वाले खर्च के आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के कार्य में लापरवाही बरतने पर मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पालचुवा, पुरान, नवागांव घु. सेतगंगा और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम परसिया, कपुआ, छिंदभोग तथा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम डिंडौरी, सरिसताल के व्हीएलई के आई. डी को बंद करने की कार्यवाही की गई। जिले में अब तक बना 04 लाख 70 हजार 236 आयुष्मान कार्ड जिले में अब तक 04 लाख 70 हजार 236 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिसमें मुंगेली विकासखण्ड में 01 लाख 78 हजार 691, लोरमी विकासखण्ड में 01 लाख 72 हजार 191 और पथरिया विकासखण्ड में 01 लाख 19 हजार 354 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले में शत प्रतिशत पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए है। वहीं कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण कर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ श्री डी. एस. राजपूत ने विगत दिनों पथरिया विकासखण्ड के ग्राम रोहराकला और भुलनकापा में आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। प्रथम चरण में इन ग्रामों में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रथम चरण के तहत विकासखण्ड मुंगेली में 29 ग्रामों (कंतेली, करही, कोसमा, खम्हरिया, चकरभाठा, छटन, ठकुरीकापा, देवरी, दाबो, धनगांव-गो, नवागांव-घु., भठलीकला, पुरान, पालचुआ, बिरगहनी, बिरगांव, भालापुर, रामगढ़, बिचारपुर, करूपान, भथरी, बरेला, जरहागांव, पदमपुर, फरहदा, धरमपुरा, कोदवाबानी, निरजाम, फंदवानी), विकासखण्ड लोरमी में 26 ग्रामों- अखरार, अमलडीह, करनकापा, खुड़िया, गाड़ाटोला, गोड़खाम्ही, चंदली, झझपुरीकला, झाफल, डिण्डौरी, डोंगरिया, डोंगरीगढ़, नवरंगपुर, पेण्ड्रीतालाब-एन, भालूखोदरा, बुधवारा, बोडतराकला, मुछैल, लगरा, लपटी, लाखसार, सुकली, सराईपतेरा, सारधा, साल्हेघोरी, बिठलदह) और विकासखण्ड पथरिया में 28 ग्रामों- अमोरा, कुकुसदा, कपुआ, गंगद्ववारी, गोइन्द्रा, गोइन्द्री, चन्द्रखुरी, चंदली, चुननुनिया, छिंदभोग, टिकैत पेण्ड्री, डाण्डगांव, पड़ियाईन, पेण्ड्री-स, परसिया, बेलखुरी, बावली, भटगॉंव, भुलनकापा, मोहभट्ठा, रोहराकला, लौदा, सल्फा, सावा, सिलदहा, सोढ़ी-म, हथनीकला, बछेरा) में कुल 83 ग्रामों में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।