कान्हा तिवारीबिलासपुर ,15 जून,2023/समस्त ग्राम पंचायतवासी खोडरी की सयुंक्त मेजबानी में माता मरही माई पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता -2023,का आयोजन खोडरी में प्रारम्भ किया गया । उद्धघाटन मैच में तराईगॉंव ने साधवानी को हराकर जीत के साथ शुरुआत की। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा, जीवन मिश्रा ने बताया कि युवाओं को खेल मैदान में आगे लाने के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले गौरेला जोन के समस्त 17 पंचायतों के मध्य पंचायत स्तरीय माता मरही माई पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खोडरी खेल मैदान में किया जा रहा है। जिसका उद्धघाटन मैच तराईगॉंव और साधवानी के मध्य खेला गया। जिसमें तराईगॉंव ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए तराईगॉंव की ओर से मूलचन्द ने 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए। शुभम ने 1 छक्के की मदद से 9 रन बनाए रन बनाए। जीत के लिए मिले 46 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साधवानी की टीम सभी विकेट खोकर 40 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मूलचंद रहे ।दूसरा मैच ललाती विरुद्ध केंवची के बीच खेला गया। इस मैच में केंवची ने जीत हासिल किया।केंवची की ओर से सलामी बल्लेबाज एवन ने 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 36 रन बनाए वही अटापट्टू ने 4 छक्के की मदद से 27 रन बनाए ।तीसरा मैच देवरगॉंव विरुद्ध कसाईबहरा के मध्य खेला गया।जिसमें देवर गॉंव ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 69 रन बनाए। जीत देवर गॉंव की ओर से सलामी बल्लेबाज भूमेश ने 3 छक्के व 4 चौके की मदद से 38 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता ।चौथा मैच कोटियारी डाड विरुद्ध गवारखेड़ा के मध्य खेला गया। इस मैच में कोटियारीडाड ने जीत हासिल की।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा के द्वारा आयोजन समिति के सभी खिलाड़ियों को फाउंडेशन की ओर से क्रिकेट टी शर्ट प्रदान किया गया। इस दौरान एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल, रूप सिंह नेटी, सुनील श्रीवास, करगीकला भाजपा मंडल अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी आदि उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए माजिद , छोटू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।वही जीवन मिश्रा ने बताया राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा कोटा विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले सभी मंडलों में क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का लक्ष्य रखा है जिसमें से तीसरे मंडल में 14 जून से गौरेला मंडल के खोडरी ग्राम प्रेमदास ग्राउंड में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है।जिसमें 17 पंचायत के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोटा विधानसभा में कुल 6 मंडल है जिसमें से दो मंडल में संपन्न हो चुका है। तीसरे मंडल में क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है । बाकी तीन मंडलों में आगामी तिथि में समय , आयोजन स्थल की घोषणा शीघ्र की जायेगी।