Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा पुलिस अधीक्षक की अनोखी पहल गुम मोबाईल की आनलाईन रिपोर्ट दर्ज...

बेमेतरा पुलिस अधीक्षक की अनोखी पहल गुम मोबाईल की आनलाईन रिपोर्ट दर्ज करने आनलाईन लिंक फार्म का किया शुभारंभ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बेमेतरा //दिनांक 15.06.2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा गुम मोबाईल की आनलाईन रिपोर्ट दर्ज करने अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास के रूप में आनलाईन लिंक फार्म का शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में एसपी बेमेतरा ने बताया कि आम जनता अपनी गुम मोबाईल की सुचना घर बैठे मोबाईल के माध्यम से आनलाईन लिंक फार्म भर कर मोबाईल गुमने की रिपोर्ट दर्ज करा सकते है निश्चित रूप से इस आनलाईन लिंक फार्म का शुभारंभ होने से आमजन को काफी सहोलियते मिलेगी। *जिसका आनलाईन लिंक http://surl.li/hrvjs यह है।* उक्त लिंक को खोलने पर दिये गये आवश्यक जानकारी को भरकर भेजने से सीधे जिला सायबर सेल बेमेतरा में जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय के मंशाअनुरूप पतासाजी कर मिलने पर मोबाईल स्वामी को सौप दी जायेगी। साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर उक्त आनलाईन लिंक फार्म के माध्यम से ही कार्य करने निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, चुनाव सेल प्रभारी, एसपी रीडर सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।