Home छत्तीसगढ़ कहां नदारद रहते हो डमरूधर पटेल?खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी पदस्थापना के...

कहां नदारद रहते हो डमरूधर पटेल?खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी पदस्थापना के बाद विभाग को ऑपरेटर के हवाले कर रहते हैं गायब




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली| मुंगेली जिले के अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों के आने जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। फरियादी आते हैं और उनके दफ्तर चक्कर लगाते रहते हैं। अधिकारी के ऑफिस न आने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसा ही हाल मुंगेली जिले के खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के जबसे डमरूधर पटेल की पदस्थापना हुई तबसे देखने को मिल रहा है पता नही टीएल बैठक व अन्य जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठकों में ये अधिकारी रहते भी है या नहीं, मगर जोइनिंग से अब तक अपने एक चहेते ऑपरेटर के हवाले कार्यालय को सौंप नदारद रहने वाले अधिकारी पर अभी तक जिला प्रशासन की कोई शो काज नोटिस अथवा कार्यवाही नही देखने को मिली है।मालूम हो खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डमरूधर पटेल सप्ताह में बमुश्किल से एक या दो दिन ही आते हैं वो भी जब कलेक्टर के समक्ष इन्हें खड़ा होना अनिवार्य होता है। जिस दिन ये आते हैं इनका ज्यादातर समय तो मुख्यालय से बाहर से आने जाने में ही निकल जाता है।इतना ही नहीं इन लोगों ने आपस में दिन व समय तय कर रखा है। जब वे कार्यालय में रहते हैं उस दिन भी कुछ ही घंटों में ऑपरेटर द्वारा जरूरी सूचना कार्यवाही सामने रख मिनटों में हस्ताक्षर करा लिया जाता है।इसके बाद ऑपरेटर को छोड़कर कोई अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित नही रहता है।फर्जी बिल लगाकर ले रहे भत्ताअधिकारी और कर्मचारियों द्वारा फील्ड विजिट दिखाकर टीए बिल की राशि वसूली जा रही है। अधिकारी मुख्यालय दर्शाकर शासकीय लाभ ले रहे हैं। उधर प्रदेश सरकार द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु संचालित योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय निवासी विकास शर्मा का कहना है कि ऑफिस में ऑपरेटर के अलावा को भी आधिकारी नही मिलता।खादी ग्रामोद्योग ऑफिस जब डमरूधर पटेल के बारे में जानकारी लेने पहुंचे तब कुर्सी खाली रही। लोगों ने बताया कि यह कई दिनों से कार्यालय नहीं आए हैं। वही उनके कार्यालय में एक ऑपरेटर मौजूद रहे। जबकि इस कार्यालय में कई और लोगों की भी तैनाती हुई है, लेकिन वह अपनी ड्यूटी से नदारद रहे। फरियादी इधर-उधर घूमते देखे गए।दफ्तर का चक्कर लगाते रहे फरियादीलोग अपने काम के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहे थे।अधिकारी के लगातार नदारद रहने पर अपने काम को लेकर पहुंचे लोगो द्वारा खाली कुर्सी की फ़ोटो भेज ,अधिकारी की तलाश कर रहे थे। अब्दुल भी कई दिनों से खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डमरूधर पटेल की तलाश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तीन दिनों से हम चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हमसे अधिकारी डमरूधर पटेल की कभी मुलाकात नहीं हो पाई है। लेकिन उनकी समस्या कोई सुनने वाला नहीं था । सभी को समय से ऑफिस आना चाहिए। यदि समय से लोग नहीं आ रहे हैं तो अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।