Home छत्तीसगढ़ स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 16 जून 2023// शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत बैंक के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक द्वारा वित्तपोषित नई इकाईयों को स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत निर्माण इकाई की परियोजना लागत की अधिकतम सीमा 25 लाख रूपए तथा सेवा उद्योग के लिए 10 लाख रूपए है एवं व्यवसाय हेतु 02 लाख अधिकतम सीमा निर्धारित है। उक्त योजना का लाभ उठाने पात्र अभ्यर्थी 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत निर्माण इकाई की परियोजना लागत की अधिकतम सीमा 50 लाख रूपए तथा सेवा उद्योग के लिए 20 लाख रूपए है। परियोजना राशि पर 15 से 35 प्रतिशत अनुदान राशि तक देय होगी। योजना के लिए आवेदन आनलाईन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.केव्हीआईसीआनलाईन.जीओव्ही.इन पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालय कक्ष क्रमांक 215 में सम्पर्क कर सकते हैं।