बोड़ला महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति नहीं करा पा रही हैं विकास ABVP ने किया शिकायत
बोड़ला। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला में जब से नई जनभागीदारी समिति बनी है छात्रों से 300 रूपय शुल्क से बढ़ाकर 400 रुपय कर दिया गया है परंतु विकास बिलकुल भी नहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोडला इकाई के कार्यकर्ताओ ने आज प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा है विद्यार्थी परिषद की मांग है की अगर जनभागीदारी समिति कालेज का विकास नहीं करा सकती तो गरीब छात्रों का पैसा वापस करे
नगर मंत्री राजेश यदु ने बताया कि बोडला महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र गरीब और वनांचल क्षेत्र से आते है जनभागीदारी समिति ने पिछले साल से शुल्क में तो वृद्धि की है पर आज तक कोई विकास का काम नहीं किया पिछले वर्ष भी विद्यार्थी परिषद् ने शुल्क कम करने की मांग की थी अगर जल्द ही सभी छात्रों का शुल्क वापस नहीं किया जाता तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
उक्त ज्ञापन सौंपते समय नगर उपाध्यक्ष रुपेश भट्ट, छत्रपाल वर्मा वेदांत चौहान, प्रमुख कार्यकर्ता शैलेंद्र मानिकपुरी ,नगर सह मंत्री दीपक,घनश्याम आदि उपस्थित थे।