अखिल ब्रह्मांड नायक ,कौशल्या नंदन मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की जीवन गाथा श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का गुणगान अपनी अमृतवाणी युगदृष्टा , महाशक्ति पीठ मां कामाख्या के उपासक 10 महाविद्याओ के साधक सद्गृहस्थ संत . संकर्षण शरण जी महाराज के श्री मुख से 22 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सरस्वती शिशु मंदिर लखराम में. होने जा रहा है। इस दिव्य कथा के माध्यम से भगवान श्री राम के जीवन का मूल उद्देश्य परहित शरीर धर्म नहीं भाई के संदेश को धर्म, अर्थ, पर्यावरण, शिक्षा, जन सेवा का सुगम पथ बनाने के लिए इस अलौकिक भाव को,सुनने के लिए समस्त लखराम गांव के राम भक्त इसकी तैयारी में लगे हुए हैं.। इसी कड़ी में श्री राम कथा. आयोजन समिति की एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. श्री राम कथा आयोजन समिति से जुड़े सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने 22 दिसंबर को प्रात:श्री राम दरबार,हनुमान जी की दिव्य, झांकियो के साथ. श्री राम कीर्तन मंडली. के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी,साथ ही इस राम कथा का निमंत्रण. भजन कीर्तन करते हुए लखराम गांव के घर-घर में जाकर के देने का भी निर्णय हुआ, इस दिव्य राम कथा का. पुण्य लाभ प्रत्येक लोगों को मिले इस निमित्त. आसपास के गांव में भी. इस कथा का निमंत्रण दिया गया है साथ ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी इस राम कथा का लाईव प्रसारण किया जायेगा ताकि-जन जन तक रामकथा पहुंच सके,अयोध्या में राममंदिर बनने पर रामकथा को संकल्पित आयोजन के प्रमुख सूत्रधार श्री सचेत राम गुप्ता, श्री केदारनाथ गुप्ता, एवं श्रीमती शशि गुप्ता.ने अयोध्या में राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व अपने संकल्प को पूरा करके लखराम गांव को यह अवसर प्रदान किया है।22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा. प्रतिदिन दोपहर 2:30 से 6:30 तक. सरस्वती शिशु मंदिर लखराम के प्रांगण में होगी आयोजन समिति के प्रमुख मार्गदर्शक. सरस्वती शिशु मंदिर लखराम के प्राचार्य श्री दीनदयाल यादव जिनके. कुशल मार्गदर्शन में इस तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है इनके साथ इस आयोजन में गुप्ता समाज. श्री राम संकीर्तन भजन मंडली,. सरस्वती शिशु मंदिर परिवार. एवं लखराम गांव के प्रत्येक. राम भक्तों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।। अयोध्या में. जब श्री राम के भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है. ऐसे में 22 दिसंबर से आयोजित होने वाली इस राम कथा का महत्व. और भी बढ़ जाता है.।।इस बैठक में वर्षा श्रीवास्तव, डाॅली गुप्ता, रामकुमारी यादव, रामदुलारी गुप्ता, छाया गुप्ता, लता देवांगन, निर्मला गुप्ता, अंबे गुप्ता उमा यादव, ईश्वर यादव,सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थ