Home छत्तीसगढ़ वार्ड नंबर 13 में शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण हितग्रहियों को...

वार्ड नंबर 13 में शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण हितग्रहियों को किया जा रहा है




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर – वार्ड क्रमांक 13 में राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है अभी तक 187 कार्ड का वितरण किया जा चुका है
नई सरकार के आते ही नए-नए कार्य हो रहे हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार के कई कार्य, योजनाओं को बदला जा रही है। इस कड़ी में राशन कार्ड भी शामिल है। सारे राशन कार्डों का रंग, रुप, स्वरुप बदल चुका है, जिसका वितरण किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में नई सरकार नई ऊर्जा के साथ काम में लग चुकी है। राशन कार्ड को भी नए सिरे से बनाकर वितरण किया जा रहा है। अब तक राशन कार्ड में पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री का फोटो था, इसे बदल दिया गया है। नए राशन कार्ड में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है। रतनपुर क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर वार्ड वार पुराने राशन कार्ड को लेकर नया कार्ड हितग्राही का फोटो लगाकर दिया जा रहा है। कार्ड का वितरण शिविर लगाकर वितरण किया जाएगा, जाकि कोई हितग्राही इससे वंचित न हो।

कार्ड में ही जानकारी
हितग्राहियों की जानकारी के लिए नए राशन कार्ड में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की पूर्ण जानकारी दी गई है ताकि हितग्राही को इससे अवगत रहे। इसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनवरी 2024 से 5 वर्षों तक अंत्योदय और प्राथमिकता राशनकार्डधारियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। अंत्योदय परिवारों को 35 किलो और प्राथमिकता परिवारों को 5 किलो प्रति सदस्य प्रतिमाह दिया जा रहा है। इसके अलावा फोर्टिफाइड चावल के उद्देश्य को भी दर्शाया गया है।
बताया जा रहा है कि नए राशन कार्ड में कव्हर के अलावा नंबर, क्यूआर कोड भी बदलेगा। चूंकि नया राशन कार्ड पूरी तरह से अपडेट हो चुका है। अपडेट सूची और उसी का क्यूआर कोड नए कार्ड के का पीडीएफ अंकित किया गया है। आगामी माह से हितग्राहियों को नए कार्ड से ही वितरण किया जाएगा।