Home अपराध 70 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपियों गिरफ्तार

70 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपियों गिरफ्तार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर पुलिस की अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर लगातार कार्रवाई।
प्रहार अभियान के तहत लगातार नशे के कारोबारियों पर चोट।
रतनपुर थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में लगातार की जा रही नशे के विरूद्ध कार्यवाही।
कुल 70 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 10500 रूपये के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने, प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चन झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में (प्रशिक्षु भा.पु.से.) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर सुचना पर दिनाँक 22/03/2024 को ग्राम परसदा (नवापारा) निवासी राकेश कुमार गढ़ेवाल के घर के बाड़ी से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, व ग्राम सिल्ली निवासी रामनारायण मरकाम को फॉरेस्ट बेरियर रतनपुर के पास सायकल में शराब रखकर रतनपुर की ओर लाते हुये 60 लीटर कच्ची महुआ शराब, के साथ पकड़ा। उक्त व्यक्तियों से कुल 70 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 10500 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में (प्रशिक्षु भा.पु.से.) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली, विकास सेंगर, आर. महेन्द्र रजवाड़े, संजय खाण्डे, अजय सोनी, शेखराम सप्रे का विशेष योगदान रहा।