Home छत्तीसगढ़ २९ मार्च को अहमदाबाद के दो संतों साईं संजयदेव मसंद एवं माता...

२९ मार्च को अहमदाबाद के दो संतों साईं संजयदेव मसंद एवं माता अनुपमादेवी का रायपुर में होगा सम्मान




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM
रायपुर। अहमदाबाद स्थित सिंधी समुदाय के प्रसिद्ध धार्मिक आस्था केंद्र निज वैकुंठधाम के पीठाधीश साईं संजयदेव मसन्द एवं उनकी धर्मपत्नी, विख्यात प्रवचनकार माता अनुपमादेवी मसन्द का रायपुर आगमन पर शुक्रवार २९ मार्च को शाम ५ बजे शंकरनगर स्थित सिंधु पैलेस में सिंधी समुदाय की समस्त पूज्य पंचायतों एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा भावभीना सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मसन्द सेवाश्रम के तत्वावधान में किया गया है। सेवाश्रम के पीठाधीश साईं जलकुमार मसन्द साहिब ने बताया कि गुजरात, सौराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश के २४ नगरों में निज वैकुंठधाम की शाखाएं स्थापित हैं। साईं संजयदेव मसन्द साहिब पूर्व में भारतीय जल सेना में कैप्टन थे तथा उनकी धर्मपत्नी अनुपमा देवी दिल्ली दूरदर्शन की विख्यात अभिनेत्री रही हैं।
      पूज्य शदाणी दरबार के पीठाधीश साईं युधिष्ठिरलाल साहिब, पूज्य गोधरीधाम की महंत अम्मा मीरादेवी एवं श्रीदुर्गा मंदिर, लिली चौक के महंत अनंतपुरी गोस्वामी साहिब इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत एवं उसकी युवा शाखा के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का भी सम्मान किया जाएगा। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदराणी कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष रहेंगे। नगर के दो विख्यात समाजसेवी संगठन सेवा पथ तथा एक पहल और के स्वयंसेवक कार्यक्रम की व्यवस्था संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि साईं संजयदेव मसन्द साहिब अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान हर बार बड़ी संख्या में अपने शिष्यों के साथ मसन्द सेवाश्रम के पीठाधीश साईं जलकुमार मसन्द साहिब से भेंट करने शांतिनगर स्थित उनके सेवाश्रम अवश्य आते हैं।