पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) ने होली त्यौहार के अवसर पर दिया आपसी भाईचारे का संदेश,
पुलिस अधीक्षक जशपुर ने रक्षित केंद्र जशपुर में राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों के साथ मनाई होली,
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जशपुर के परिवार धर्मपत्नी रेखा सिंह एवं पुत्र ऋभु समर्थ भी उपस्थित रहे,
अपने कप्तान और जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर तैनात जवान प्रफुल्लित हो उठे जवान,
शांतिपूर्ण व्हीआईपी ड्यूटी एवं होली पर्व के बाद दूसरे दिन मनाई गई पुलिस वाली होली।
होली के एक दिन पश्चात आज दिनांक 26 मार्च को रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने होली मनाई है। दिनांक 24 से 25 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय के जिला प्रवास दौरान एवं जिले भर में होलिका दहन एवं होली के मद्देनजर पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिले में बिना किसी घटना दुर्घटना के होली के संपन्न होते ही रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस के अधिकारियों एवं जवानो ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें प्रेषित की।
जिले के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना/चौकी प्रभारीगण, एवं कर्मचारी रक्षित केंद्र जशपुर पहुंचकर अपने पुलिस कप्तान को रंग - ग़ुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दिए। इसके पश्चात होली मनाने के लिए पहले से ही गाने-बाजे, फ़ाग गीत, ढ़ोल - नगाड़े की तैयारी थी। वहां पहुंचकर सभी ने फोटो लेकर खूब होली खेली एवं ठुमके लगाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जशपुर की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह एवं पुत्र ऋभु समर्थ भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिले के एसपी के साथ मिलकर गानों पर जवानों का साथ दिया। पुलिस होली के इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पांडे, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी समेत समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक समेत जिले भर से अनेक पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।