जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिला के ग्राम पंचायत खिसोरा का रहने वाले संतोष का सफल ऑपरेशन के बाद चेहरे में खुशी आई हैं , संतोष बाईक से गिर गया था जिसके बाद वह घर चला गया , अचानक कुछ दिनो बाद सर में दर्द होने लगा , तब उसे उसके परिजन संतोष को श्री नार्शिंग होम हॉस्पिटल जांजगीर लाए ,जब डॉक्टर के पास संतोष को ले जाया गया तब डाक्टर ने सीटी स्कैन कराने कहा ,संतोष ने सीटी स्कैन कराया तब पता चला कि संतोष के सर में थक्का बहुत ही ज्यादा मात्रा में जम गया हैं,जिसके बाद से संतोष और उसके परिजनों के होश उड़ गए,संतोष ने जीने की आस छोड़ दी थी और उसके परिजन भी काफी मायूस हो चुके थे , लेकिन वो कहावत तो सुनी ही होगी कि डॉक्टर तो भगवान का दूसरा रूप होते हैं, डाक्टर ने संतोष और उसके परिजनों को समझाया , जिसके बाद डाक्टरों ने संतोष के सर का जल्द ही ऑपरेशन करने की बात कही , तब जाकर मरीज संतोष और उसके परिजनों के चेहरे में खुशी आई, डाक्टरों द्वारा संतोष का सफल ऑपरेशन किया गया और आखिरकार डाक्टरों ने संतोष की जान बचा ही ली,संतोष को डिस्चार्ज कर दिया हैं और परिजनों ने श्री नर्सिंग होम हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं,