रतनपुर -शिक्षा सत्र 2023 24 में संस्था में कुल 58 बच्चे अध्ययनरत जिसमें प्रथम श्रेणी में 21 द्वितीय श्रेणी 26 तृतीय श्रेणी 03 सहित कुल 50 बच्चे सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय का परीक्षा परिणाम प्रतिशत 87% रहा जिसमें पूरे नगर में आकिब अली ने 92. 5% अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा में द्वितीय स्थान प्रिया तंबोली 89.50% तृतीय स्थान नीतिश धीवर 88.5% साथ ही हर्षिका पटेल 86.5% मानसी प्रधान 84% महजबीन 83% वीणा उइके 81.3% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ममता मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है शालाप्रबंधन समिति एवं नगर वासियों ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी