Home अपराध भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी व उसका परिवहन करते वाहन को...

भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी व उसका परिवहन करते वाहन को किया गया ज़प्त।




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर पुलिस व वन विभाग द्वारा मूल्यवान लकड़ी के तस्करों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही।
भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी व उसका परिवहन करते वाहन को किया गया ज़प्त।
वाहन का चालक मौक़े से फ़रार।
थाना रतनपुर के अंतर्गत घासीपुर गांव की घटना
लाखों के मूल्य वाले कुल 19 नग सागवान पेड़ के लठ्ठ के साथ एक पिक अप ट्रक को किया गया ज़प्त।

रतनपुर -  थाना रतनपुर में बेलगेहना चौकी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी चोरी कर परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भापुसे(प्रशिक्षु) के द्वारा टीम गठित कर ग्राम घासीपुर में घेराबंदी कर मौक़े से गाड़ी को भारी मात्रा में सागौन लकड़ी बिना किसी वैध काग़ज़ात के परिवहन करते हुए पाए जाने पर ज़प्त किया गया। मौक़े से पिक अप का ड्राइवर उत्तम गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया।  रतनपुर पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया  जिस पर वन विभाग द्वारा लकड़ी की जप्ती व वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की गई।
             उक्त कार्यवाही में (प्रशिक्षु भा.पु.से.) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर, चौकी बेलगेहना से आर. सत्येंद्र सिंह व विजयेंद्र कोल,  थाना रतनपुर से आर. घनश्याम राठौर, अविनाश शर्मा , संजय यादव, प्रफुल यादव व वन विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।