रतनपुर- जिस तरह से१ पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।’ यें बातें वंदना हॉस्पिटल के चिकित्साक, लेप्रोस्कोपी सर्जन एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर संतोष उददेस ने रतनपुर स्थित श्री महामाया मातेश्वरी हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में कहीं। शिविर में 150 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।
श्री महामाया मातेश्वरी हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में , ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप , स्त्री एवं प्रसूति ब्रेन स्पाइन एवं नस अस्थि रोग, जनरल एवं लेप्रोस्कोपी आयुर्वेद, बी.पी शुगर ( डायबिटीज ), नवजात शिशु एवं बाल के वरिष्ट डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया
डॉ विजय कुमार, ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. राजेश्वरी उद्देश्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
डॉ विजय कुमार, ब्रेन स्पाइन एवं नसों के विशेषज्ञ
डॉ संजय सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ
डॉ संतोष उद्देश्य , जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन वरिष्ठ सलाहकार
डॉ. गणेश्वरी सीनियर आयुर्वेद विशेषज्ञ
डॉ आशुतोष, बी.पी शुगर ( डायबिटीज ) विशेषज्ञ
डॉ. पी के सिंह, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ
डॉ पूनम सिंह नवजात शिशु एवं बार रोग विशेषज्ञ ,मोती चंद तम्बोली, डॉ राजू श्रीवास,डॉ आर के पटेल, डॉ महेंद्र कश्यप, मौजूद रहे ।